Mar 24, 2025

डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती पर लोहिया जनता दल ने सांसद, एएसपी पर लगाया गंभीर आरोप


पटना
: जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.